"ग्रामीण युवा के संघर्ष की उड़ान ...." ठेठ ग्रामीण अंचल के युवा
कृष्ण विश्नोई ने दूध बेचकर प्रारंभिक पढाई की और 8 वी कक्षा
में 92 प्रतिशत प्राप्त किये ..हिंदी
मीडियम से होने का मखौल उड़ाकर कई स्कूलों ने एड मिशन से भी मना कर दिया लेकिन
गाँव के इस छोरे ने हार ना मानते हुए अपना संघर्ष जारी रखा कई राष्ट्रीय
प्रतियोगिता में भाग लेने वाले धोरी मन्ना के कृष्ण विश्नोई अब पेरिस स्कूल ऑफ़
इंटर नेशनल सेक्युरिटी में मास्टर डिग्री करेंगे ,वे 19
साल के है और इस यूनिवर्सिटी में स्कोलरशिप लेने वाले सबसे युवा
भारतीय है!
No comments:
Post a Comment