Friday, 7 March 2014

ताहिरा बानो को प्रखर बुद्धि पुरस्कार



जनपद जालौन के गोहन कस्बे में केशव देव तिवारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राकेश द्विवेदी अपने पिता डॉ० दिनेश चन्द्र द्विवेदी जी की स्मृति में 'प्रखर बुद्धि पुरस्कार' प्रदान करते हैं. ये पुरस्कार महाविद्यालय के सर्वोच्च अंक प्रापक को प्रदान किया जाता है.
इस वर्ष ताहिरा बानो को आज प्रखर बुद्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जनपद जालौन के अजीतापुर गाँव में मात्र तीन लडकियाँ ही स्नातक कर रही हैं....ताहिरा के अलावा नूर सबा और अफसर जहाँ गोहन के केशव देव तिवारी महाविद्यालय में बी०ए० द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं.
समूचे गाँव के विरोध के बाद भी ताहिरा के माता-पिता ने उसे और इन दो बच्चियों को शिक्षा ग्रहण करने का मौका दिया. ये दोनों बच्चियाँ भी ताहिरा की रिश्तेदार हैं...जो उसी गाँव में निवास करती हैं.

No comments:

Post a Comment