Friday, 7 March 2014

Kanmoni, paints and plays the keyboard without ARMS



Kanmoni, who was born without arms and with deformed legs but she can writes, paints and plays the keyboard, with her feet... the story of little Kanmoni http://ndtv.in/18dflCd

#WorldDisabilityDay: As the world celebrates the International Day for People with Disabilities, in India, accessibility and inclusion of the disabled remains a challenge. While the world has taken giant steps towards inclusion, India still has a lot of work to do. http://ndtv.in/1cQ7uuk 

Group SALUTE YOU 

फोटोजर्नलिस्ट शिप्रा दास का शानदार काम



फोटोजर्नलिस्ट शिप्रा दास ने बड़ा ही शानदार काम किया है । देश के अलग अलग हिस्सों से नेत्रहीन बच्चों और बड़ों का फोटो फ़ीचर किया है ।

http://indiatoday.intoday.in/story/third-eye-photographer-sipra-das-collection-of-black-and-white-photographs-of-visually-impaired/1/193848.html

Gunjan Sarmah, the 14-year-old braveheart

Gulabi Gang



India is not the only country with widespread sexual violence — it is a global epidemic. And then, there is Gulabi gang in India that is taking the law into its own hands to fight against men who abuse women. Why should this be allowed?

But then, if politicians, policeman, and others are acting like the law doesn't apply to them, what else can these women do besides protect themselves? The government needs to ensure that they protect women and stop sexual violence and provide a healthier environment to women.

We do not encourage this method, but whatever its worth, we present Gulabi gang to you ...!!

फैमिली ऑफ़ डिसेबल्ड संस्था द्वारा 'बियॉन्ड लिमिट्स'



फैमिली ऑफ़ डिसेबल्ड संस्था द्वारा १९९२ से शारीरिक रूप से अक्षम लोगों को एक मंच देने के उद्देश्य से 'बियॉन्ड लिमिट्स' नामक कार्यक्रम की शुरुआत की गई. इसमें वर्ष २००१ से प्रति वर्ष एक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश के विभिन्न राज्यों के लोग शामिल होते हैं. इस प्रदर्शनी में ऐसे लोगों की कला को प्रदर्शित किया जाता है जो शारीरिक रूप से भले ही अक्षम हों किन्तु वे मानसिक रूप से कहीं अधिक सशक्त हैं. एक विशेष बात कि इनमें से बहुत से लोगों ने कहीं कोई प्रशिक्षण भी नहीं लिया है....
सलाम इस संस्था को... नमन इन कलाकारों को

जोड़ी विनोद और रक्षा ठाकुर की जोड़ी को नमन



नच बलिये में नज़र आयी ये जोड़ी विनोद और रक्षा ठाकुर! विनोद के दोनों पैर एक दुर्घटना में कट चुके है लेकिन जीवन और उम्मीद से भरे विनोद के लिए ये कोई रोड़ा नहीं है जो उनके और उनके सपने के बीच आये और इसमें उनका पूरा साथ दे रही हैं उनकी पत्नी रक्षा!

इस जोड़े को हमारा सलाम!

Uddhab Bharali shortlisted for NASA Technology Award



We are proud of you Mr. Uddhab Bharali!!

Mr. Uddhab Bharali is an Assam born mechanical engineer, who has developed over 98 innovations that benefit the poorer sections of society. Among his noteworthy innovations is this desktop pomegranate de-seeder machine, that was shortlisted for NASA Technology Award 2012.

http://www.thehindu.com/sci-tech/agriculture/plethora-of-innovations-makes-agriculture-easier/article80422.ece

http://www.youtube.com/watch?v=Jip_gjGPEkc

http://www.nextbigwhat.com/assam-based-serial-innovator-uddhab-bharali-nominated-for-nasa-award-297/

ताहिरा बानो को प्रखर बुद्धि पुरस्कार



जनपद जालौन के गोहन कस्बे में केशव देव तिवारी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राकेश द्विवेदी अपने पिता डॉ० दिनेश चन्द्र द्विवेदी जी की स्मृति में 'प्रखर बुद्धि पुरस्कार' प्रदान करते हैं. ये पुरस्कार महाविद्यालय के सर्वोच्च अंक प्रापक को प्रदान किया जाता है.
इस वर्ष ताहिरा बानो को आज प्रखर बुद्धि पुरस्कार से सम्मानित किया गया. जनपद जालौन के अजीतापुर गाँव में मात्र तीन लडकियाँ ही स्नातक कर रही हैं....ताहिरा के अलावा नूर सबा और अफसर जहाँ गोहन के केशव देव तिवारी महाविद्यालय में बी०ए० द्वितीय वर्ष की छात्रा हैं.
समूचे गाँव के विरोध के बाद भी ताहिरा के माता-पिता ने उसे और इन दो बच्चियों को शिक्षा ग्रहण करने का मौका दिया. ये दोनों बच्चियाँ भी ताहिरा की रिश्तेदार हैं...जो उसी गाँव में निवास करती हैं.

Shri Gopal Bhise…… A Bicycle Weeder



Shri Gopal Bhise…… A Bicycle Weeder.
When it comes to improvised farming methods, Shri Gopal Bhise has certainly ploughed a new way for Indian farmers. This clever innovation just fixes a rod with a blade at the end, to an assembly consisting of only the front wheel and handle of a bicycle.
http://www.thehindu.com/sci-tech/bicycle-inspired-plougher-and-weeder-gains-popularity/article414019.ece

http://www.youtube.com/watch?v=3xd2qikZ2Ig

http://www.d-impact.org/will-the-real-nif-please-stand-up/bicycle-weeder/

http://www.rediff.com/business/slide-show/slide-show-1-amazing-innovations-from-rural-india/20110316.htm 


दो बच्चों की जागरूकता








नया नंगल के 7 साल के अग्रिम व 8 साल के शौर्य को मार्किट में 20 रुपए का नोट मिला। दोनों साथ ही लगती नया नंगल चौकी में पहुंच गए ताकि ये नोट उसके मालिक तक पहुंच जाए। पुलिस वालों ने पहले यह सोचा कि ये दोनों बच्चे मजाक कर रहे हैं।

इसके बाद बच्चों ने उन्हें समझाया और कहा कि हम लोग झूठ नहीं बोल रहे हैं। इसके बाद पुलिस वालों ने उन्हें कहा कि वह इस नोट को अपने पास रख लें या इसकी चॉकलेट खा लें। दोनों ने अभी भी वह नोट अपने पास रखा हुआ है। इस संबंध में इन दो भाइयों की मां ने कहा कि यह सरकार की या अवेरनैस का ही नतीजा है कि बच्चे गुम पैसों को लेकर थाने पहुच गए। अग्रिम व शौर्य ने कहा कि मां ने बताया था कि अगर रास्ते में किसी की चीज मिले तो उसे थाने में जमा करवाया जाता है।